मनोरंजन
Bigg Boss 18 में इन 5 कंटेस्टेंट का इविक्शन शॉकिंग, एक तो फिनाले की दहलीज से बाहर

Bigg Boss 18 5 Shocking Eviction: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का आगाज 5 अक्टूबर 2024 को हुआ था, जिसमें 18 कंटेस्टेंट आए थे, इसके बाद वाइल्ड कार्ड एंट्री में 5 और आए। अबव ग्रैंड फिनाले का दिन आ गया है, 19 जनवरी को विनर का नाम सामने आ जाएगा। अभी घर में 23 में से कुल 6 कंटेस्टेंट बचे हैं जिनके नाम हैं विवियन डीसेना, रजत दलाल, करणवीर मेहरा, चुम दरांग और अविनाश मिश्रा। पहले हफ्ते से ही इविक्शन का सिलसिला शुरू हो गया था, कुछ की तो उम्मीद थी वहीं कुछ एलिमिनेशन ऐसे रहे हैं जो शॉकिंग रहे हैं। आज हम आपको उन 5 कंटेस्टेंट के बारे में जिनके जाने पर 440 वॉट का शॉक लगा।