होशियारपुर में फूंका अबु आजमी का पुतला

महाराष्ट्र के विधायक व महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी प्रमुख अबु आजमी द्वारा औरंगजेब को अच्छा शासक बताने से आज पूरा देश शर्मसार है। उक्त विचार भाजपा के पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने यूथ सिटीजन कौंसिल द्वारा जिलाध्यक्ष डा. पंकज शर्मा की अध्यक्षता में अबु आजमी के खिलाफ किए गए पूतला फूकप्रदर्शन के अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि औरंगजेब ने सिख गुरुओं व हिंदुओं पर जिस तरह अत्याचार किए उसकी वजह से आज एतिहास में औरंगजेब को सबसे करूड़ शासक के तौर पर जाना जाता है। उन्होंने कहा कि अबु आजमी जैसे लोग अन्न तो भारत का खाते है लेकिन सदैव ही देश के खिलाफ राष्ट्र को नुकसान पहुंचाने वाली ताकतों को गुणगान करते है। जिसको भारत की आवाम कभी माफ नहीं करेंगी। उन्होंनें गृह मंत्री अमित शाह से यूथ सिटीजन कौंसिल पंजाब की ओर से अपील की है कि अबु आजमी पर देश द्रोह का मामला दर्ज कर उसे जेल में डाला जाए।
इस अवसर पर कौंसिल के जिलाध्यक्ष डा. पंकज शर्मा ने कहा कि अबु आजमी एवं इखलेश यादव जैसे लोग आज चंद वोटों के खातिर देश को कमजोर करने में लगे हुए है, जिसका यूथ सिटीजन कौंसिल पंजाब कड़े शब्दों में विरोध करते हुए अबु आजमी जैसे लोगों पर मामला दर्ज कर उन्हें जेल में डालने की अपील करता है। इस अवसर पर कौंसिल की ओर से अबु आजमी इखलेश यादव व समाजवादी पार्टी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अबु आजमी का पुतला फूका गया। इस अवसर पर डा. पंकज शर्मा के अलावा मनोज शर्मा, मोहित संधू, टोनू सेठी, अश्विनी ओहरी, मनिंदर अटवाल, जसवीर सिंह, रवनीश घई, बबलू सिंह, विक्की चौहान, रिक्की, वरुण कतियाल, गर्वदीप सिंह, बबली कुमार, विजय कु मार आदि कार्यकर्ता ने अबु आजमी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।