CM मोहन यादव ने देखी अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ और कर दिया यह बड़ा ऐलान

सुप्रसिद्ध अभिनेता एवं फिल्मकार अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राज्य में करमुक्त करने की घोषणा की है। डॉ यादव ने कल देर रात भोपाल के एक मॉल में अनुपम खेर के साथ उनकी ये फिल्म देखी। इसके बाद उन्होंने इस फिल्म को राज्म में करमुक्त करने की घोषणा की।
उन्होंने देर रात सोशल मीडिया पर बताया, ”आज भोपाल में सुप्रसिद्ध अभिनेता एवं निर्देशक अनुपम खेर जी के साथ उनकी फिल्म तन्वी द ग्रेट देखने का अवसर मिला। फिल्म को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा करता हूं। ऑटिस्टिक बच्ची के संघर्ष, संकल्प व सपनों को समर्पित यह मार्मिक फिल्म ऐसे विशेष बच्चों के प्रति लोगों को और अधिक संवेदनशील, मानवीय एवं सहृदय रहने के लिए प्रेरणा देने वाली है।” फिल्म के प्रदर्शन के दौरान डॉ यादव के साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।