मुनव्वर फारूकी ने शुरू की फ़स्र्ट कॉपी-2 की डबिंग

मुंबई। स्टैंडअप कॉमेडियन और बिग बॉस फेम मुनव्वर फारूकी ने अपनी आने वाली वेबसीरीज फ़स्र्ट कॉपी 2 की डबिंग शुरू कर दी है। स्टेज हो, स्ट्रीमिंग मंच हो या रिएलिटी टेलीविजऩ हर जगह धाक जमा लेने के बाद अब मुनव्वर फारूकी लौट आए हैं डबिंग के कक्ष में। इस बार उनकी आवाज़ गूंजेगी बहु-प्रतीक्षित सिक्वल ‘फ़स्र्ट कॉपी 2’ में। पहला भाग, जिसमें एक आम आदमी का उठान और पायरेसी के बेताज बादशाह बनने का किस्सा दिखाया गया था, दर्शकों का फेवरेट बन गया था। अब जब दूसरा भाग बन रहा है, उम्मीदें भी आसमान छू रही हैं।
मुनव्वर फारूकी ने कहा कि फ़स्र्ट कॉपी मेरे लिए कोई साधारण काम नहीं है। इस प्रोजेक्ट के लिए डबिंग करना ही मज़ेदार है, क्योंकि लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इस किरदार की महत्वाकांक्षा से मैं खुद को जोड़ पाता हूँ वो भूख, हालात से ऊपर उठने की, मौके छीन लेने की जब दुनिया कहे कि कोई मौक़ा है ही नहीं। एक तरह से मैंने वही ज़िंदगी जी है, वही गलियों में जूझा हूं, जहां लोगों ने सोचा था कि टिकना नामुमकिन है। अपने नियम बना कर जीना, वही मेरा रास्ता रहा। ‘फस्र्ट कॉपी 2’ में कैनवास बड़ा है, लेकिन टकराव भी बड़े हैं। दांव इस बार ऊंचे हैं और लड़ाइयां और निजी महसूस होती हैं। ये अलग ही नशा है जब आप उस फ्रेंचाइज़ी का दूसरा भाग करते हैं, जिसे जनता ने इतना प्यार दिया है। मुनव्वर फारूकी कई परियोजनाओ में व्यस्त हैं।फिलहाल वह ‘पति, पत्नी और पंगा’ की शूटिंग कर रहे हैं, वहीं उनकी झोली में ‘फ़स्र्ट कॉपी 2’, ‘अंगडिय़ा’ और कुछ अन्य प्रोजेक्ट्स भी हैं।