कियारा आडवाणी के जन्मदिन पर रिलीज़ हुआ ‘वॉर 2’ का पहला गाना ‘आवां जावां’

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी के जन्मदिन पर फिल्म ‘वॉर 2’ का पहला गाना ‘आवां जावां’ रिलीज किया गया है। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही फिल्म वॉर 2 का पहला गाना आवां जावां रिलीज हो गया है। यह गाना ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी पर फिल्माया गया है। इस गाने में जहां ऋतिक रोशन अपने सिग्नेचर चार्म में नजर आ रहे हैं, वहीं कियारा आडवाणी अपनी बेमिसाल खूबसूरती, एलिगेंस और स्क्रीन प्रेज़ेंस से हर फ्रेम में छा जाती हैं। यह गाना ग्लैमर, रोमांस और हाई-वोल्टेज आकर्षण का परफेक्ट मेल पेश करता है।
ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी की इस शानदार जोड़ी में ‘आवां जावां’ एक विज़ुअल ट्रीट बन जाता है।‘आवां जावां’ को कियारा आडवाणी के जन्मदिन पर लॉन्च करके, मेकर्स ने उनकी किरदार ‘काव्या’ को हाइलाइट किया है, जो ऋतिक के आइकॉनिक किरदार ‘कबीर’ के अपोज़िट नजर आएंगी। यशराज फिल्मस के बैनर तले बन रही फिल्म वॉर 2, 14 अगस्त को हिंदी, तेलुगु और तमिल में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन, एनटीआर जूनियर और कियारा आडवाणी की मुख्य भूमिका है।