दर्शकों के दिलों में गहराई से उतरेगी ‘इत्ती सी खुशी’

मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार गोल्डी बहल का कहना है कि उनका आने वाला शो ‘इत्ती सी खुशी’ दर्शकों के दिलों में गहराई से उतरेगी। सोनी सब, अपने नए शो ‘इत्ती सी खुशी’ को लांच करने के लिए पूरी तरह तैयार है। गोल्डी बहल निर्मित मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित यह शो 21 वर्षीय अन्विता (सुम्बुल तौकीर)की कहानी है, जो छह भाई-बहनों में सबसे बड़ी है और अपने टूटते परिवार की अनपेक्षित आधारशिला बन जाती है। एक ओर उसका पिता शराब की लत से जूझ रहा है तो दूसरी ओर मां उन्हें पहले ही छोड़ चुकी है, ऐसे में अन्विता अपने सपनों और पढ़ाई की कुर्बानी देकर अपने भाई-बहनों के लिए बेहतर भविष्य गढऩे में लग जाती है।
गोल्डी बहल ने बताया कि शो ‘इत्ती सी खुशी’ की कहानी रोजमर्रा की जिंदगी में छोटी-छोटी खुशियों और साधारण चीजों में खुशी खोजने के बारे में है। उन्होंने कहा कि वह इस कहानी से भावनात्मक रूप से जुड़े हुए थे क्योंकि वह भी कई भाई-बहनों वाले परिवार से आते हैं। उन्होंने कहा मेंने काफी समय से भाई-बहन के अटूट रिश्ते पर आधारित कहानी नहीं देखी है। मैंने जब शेमलेस देखी तो विचार आया क्यों न इसपर आधारित शो पर काम किया जाये। शो इत्ती सी खुशी उन दुर्लभ कहानियों में से एक है जो किसी भव्य इशारे या व्यापक आख्यान के बारे में नहीं है; यह एक युवा लडक़ी अन्विता की शांत, रोजमर्रा की बहादुरी के बारे में है, जो अपने परिवार को एकजुट रखती है, तब भी जब बाकी सब कुछ बिखर रहा होता है, जीवन की इतनी सी खुशी की तलाश में। गोल्डी बहल ने बताया, मैं खुद अन्विता की तरह कई भाई-बहनों वाले परिवार से आता हूं, इसलिए मैं इस कहानी और पात्रों के भावनात्मक ताने-बाने से गहराई से जुड़ता हूं, जिसने मुझे एक कहानीकार के रूप में आकर्षित किया।