मनोरंजन

मशहूर पंजाबी गायक करण औजला और हनी सिंह ने माफी मांगी है।

मशहूर पंजाबी गायक हनी सिंह और करण औजला को लेकर एक अहम खबर सामने आई है। दोनों गायकों ने विवादित गानों को लेकर महिला आयोग से माफ़ी मांगी है। इस मामले की जानकारी देते हुए पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष लाली गिल ने बताया कि दोनों गायक फिलहाल विदेश में हैं। फिलहाल उन्होंने फोन पर बात करके माफ़ी मांगी है।

गायक ने फोन पर कहा है कि जब भी वह भारत आएंगे, महिला आयोग कार्यालय पहुंचकर माफ़ी मांगेंगे। दोनों ने फिलहाल 7 दिन का समय मांगा है। वहीं, पंजाब पुलिस के एआईजी यादविंदर सिंह सिद्धू ने इस मामले से जुड़ी एक रिपोर्ट महिला आयोग को सौंप दी है। पुलिस ने बताया कि दोनों गायकों के वकील जल्द ही अपना पक्ष रखेंगे। उन्होंने फोन पर माफ़ी मांगी है और वादा किया है कि जब भी वे देश लौटेंगे, वे उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे। आयोग की अध्यक्ष ने आगे कहा कि दोनों गायकों के वकील जल्द ही 2-3 दिन में अपना पक्ष रखेंगे। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे गाने बर्दाश्त नहीं किए जाएँगे।

क्या है पूरा मामला
बता दें कि पंजाबी गायक करण औजला के गाने ‘एमएफ गभरू’ और हनी सिंह के गाने ‘मिलियनेयर’ को लेकर विवाद हो गया था। इस गाने में महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है। पंजाब महिला आयोग ने खुद इस मामले का संज्ञान लिया और दोनों गायकों को 11 अगस्त को कार्यालय में पेश होने को कहा। आयोग की अध्यक्ष राज लाली गिल ने कहा था कि महिला आयोग के संज्ञान में आया है कि करण औजला के गाने ‘एमएफ गभरू’ और यो यो हनी सिंह के गाने ‘मिलियनेयर’ में महिलाओं के खिलाफ “आपत्तिजनक भाषा” का इस्तेमाल किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button