आज समाचार
यूरोपीय देशों ने भी रोकी डाक डिलीवरी, ट्रंप के टैरिफ पर अमरीका को झटका, भारत पहले ही लगा चुका है रोक

नई दिल्ली
भारत के बाद अब यूरोप की कई डाक सेवाओं ने घोषणा की कि वे अमरीका को पार्सल भेजना अस्थायी रूप से बंद कर रही हैं। ऐसा उन्होंने अमरीका की ओर से लागू किए जा रहे नए आयात शुल्कों यानी (टैरिफ) को लेकर अस्पष्टता की वजह से किया है। बता दें कि जर्मनी, डेनमार्क, स्वीडन और इटली की डाक सेवाओं ने कहा है कि वे तुरंत प्रभाव से अमरीका को ज्यादातर व्यापारिक सामान भेजना बंद कर रही हैं। फ्रांस और ऑस्ट्रिया सोमवार से और ब्रिटेन मंगलवार से ये कदम उठाएंगे। पिछले महीने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए थे, जिसके तहत अब उन विदेशी वस्तुओं पर भी टैरिफ लगेगा, जो पहले 800 डॉलर से कम होने पर शुल्क से मुक्त थीं। लेकिन, पत्र, किताबें, उपहार और 100 डॉलर से कम के छोटे पार्सल पर यह नियम लागू नहीं होगा।
अमरीका और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच पिछले महीने हुए व्यापार समझौते में यह तय हुआ था कि यूरोपीय संघ से आने वाले अधिकांश उत्पादों पर 15 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा। कई यूरोपीय डाक सेवाओं का कहना है कि वे इसलिए डिलीवरी रोक रही हैं क्योंकि उन्हें यह भरोसा नहीं है कि भेजे गए सामान 29 अगस्त से पहले अमरीका पहुंच पाएंगे। इसके अलावा, यह भी स्पष्ट नहीं है कि किन वस्तुओं पर टैरिफ लागू होगा और उन्हें नई प्रक्रिया को समझने और लागू करने के लिए समय भी नहीं मिला है।