धमाकेदार एंटरटेनर फिल्म है मधारासी

मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेत्री रुक्मिणी वसंत का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म मधारासी धमाकेदार एंटरटेनर है जिसमें एक्शन, इमोशन और सुपर-सोलफुल म्यूजक़ि का परफेक्ट कॉम्बो है। रुक्मिणी ने कहा, इतनी जल्दी तमिल ऑडियंस को फिर से एक फिल्म गिफ्ट करना मेरे लिए बड़ी ब्लेसिंग है। मीडिया और फैंस का प्यार और सपोर्ट मेरे लिए सच में स्पेशल है। मधारासी एक धमाकेदार एंटरटेनर है जिसमें एक्शन, इमोशन और सुपर-सोलफुल म्यूजक़ि का परफेक्ट कॉम्बो है।
मुझे पूरा भरोसा है सबको मज़ा आएगा। रूक्मिणी ने शिवकार्तिकेयन के साथ काम करने पर कहा कि एसकेसर के साथ शूटिंग करना मेरे लिए टोटल जॉय राइड रहा। उनका टैलेंट और चार्म सब जानते हैं, लेकिन उन्हें करीब से एक्सपीरियंस करना मेरे लिए इंस्पायरिंग रहा। उन्होंने कहा कि मुरुगदॉस सर की फिल्मों का मैजिक और उनकी यूनिक विजऩ सबको पता है। लेकिन उनकी एनर्जी को लाइव देखना और उनके क्रिएटिव प्रोसेस का हिस्सा बनना मेरे लिए अनफॉरगेटेबल था। उन्होंने मुझ पर जो ट्रस्ट दिखाया उसके लिए मैं हमेशा ग्रेटफुल रहूंगी। मधारासी के साथ रुक्मिणी फिर से तमिल दर्शकों का दिल जीतने के लिये तैयार हैं। साथ ही उनके पास कांतारा चैप्टर 1, एनटीआर नील और टॉक्सिक जैसे बिग प्रोजेक्ट्स भी लाइनअप हैं ,जिससे वह इंडस्ट्री की मोस्ट-प्रॉमिसिंग स्टार्स में से एक बन चुकी हैं।