आज समाचार
Zomato से खाना ऑर्डर करना हुआ महंगा, जानें कितने बढ़े दाम

नई दिल्ली। दिवाली से पहले Zomato ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने बड़ा फैसला लेते हुए प्लेटफॉर्म फीस को 60 फीसदी तक बढ़ा दिया है। कंपनी के इस फैसले से ग्राहकों को अब हर ऑर्डर पर 10 रुपए चुकाने होंगे। इससे पहले कंपनी ने जनवरी में इस फीस में 4 से 6 रुपए की बढ़ोतरी की थी। कंपनी का कहना है कि यह बढ़ोतरी दिवाली के दौरान ज्यादा डिमांड को संभालने के लिए की गई है, साथ ही इससे यूजर्स को बेहतर सेवाएं देने में भी मदद मिलेगी।
बता दें कि Zomato ने बीते एक साल में कई बार अपनी फीस में बढ़ोतरी की है। पहले यह फीस 1 रुपए से शुरू हुई थी, जो धीर धीरे 3 से 4 रुपए और फिर 6 रुपए तक बढ़ गई। अब ताजा बढ़ोतरी के साथ यह दर बढ़कर 10 रुपए हो गई है। इसके अलावा ग्राहकों को जीएसटी, डिलीवरी चार्ज और रेस्टोरेंट फीस भी चुकानी होगी।