आज समाचार

अमित शाह बोले- भारत बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम

गांधीनगर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के गांधीनगर में ‘स्टार्टअप कॉन्क्लेव-2025’ का मंगलवार को उद्घाटन करते हुए कहा कि भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम और डिजिटल इकोसिस्टम बन गया है। अमित शाह ने कहा, “यह सम्मेलन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘माइंड टू मार्केट’ के विचार को साकार करने का मंच साबित होगा। उनके मार्गदर्शन में, भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम और डिजिटल इकोसिस्टम बन गया है, जिसमें पिछले दशक में स्टार्टअप की संख्या में 380 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर दर्ज की गई है।”

स्टार्टअप क्षेत्र में क्रांति का श्रेय देश के युवा उद्यमियों को देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि 2014 से पहले देश में केवल लगभग 500 स्टार्टअप और चार यूनिकॉर्न थे। देश के युवाओं की क्षमता को उजागर करने के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा स्टार्टअप्स को दिये गये प्रोत्साहन के परिणामस्वरूप, आज देश में 1.92 लाख से अधिक स्टार्टअप्स और 120 से अधिक यूनिकॉर्न कार्यरत हैं, जिनका कुल मूल्य 350 अरब डॉलर से अधिक है। परिणामस्वरूप, आज भारत का युवा नौकरी मांगने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बन रहा है। उन्होंने उद्योगपतियों और निवेशकों से युवाओं की इस क्षमता का लाभ उठाने की भी अपील की।

उन्होंने गांधीनगर में आयोजित दो दिवसीय ‘स्टार्टअप कॉन्क्लेव और प्रदर्शनी-2025’ का उद्घाटन आज मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की प्रेरक उपस्थिति में किया। स्टार्टअप प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए उन्होंने व्यक्तिगत रूप से विभिन्न स्टार्टअप स्टॉलों का दौरा किया और उद्यमियों से बातचीत की तथा उन्हें प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री ऋषिकेश पटेल और उद्योग मंत्री बलवंत सिंह राजपूत भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button