आज समाचार

जीएसटी की नई दरें लागू, दाल-रोटी सस्ती, बजट में फिट होंगे कपड़े-जूते, टीवी, एसी, फ्रिज पर हजारों की बचत

नई दिल्ली

सरकार ने करीब 375 वस्तुओं और सेवाओं पर जीएसटी दरों में कटौती की है। नई दरें रविवार देर रात 12 बजे से लागू हो चुकी हैं। दोपहिया वाहनों से लेकर कारों की कीमतों में कटौती का नवरात्रि के पहले दिन से मिलना शुरू होगा, जिसको लेकर पहले से ऑटोमोबाइल कंपनियों द्वारा घोषणा की जा चुकी है। जीएसटी दरों में कटौती का लाभ सोमवार से निम्न-मध्य वर्ग, किसान और उद्यमियों को मिलना शुरू हो जाएगा। इससे रसोई में इस्तेमाल होने वाले सामान से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स, दवाइयां और उपकरणों से लेकर वाहन तक लगभग 375 वस्तुएं सस्ती हो जाएंगी। वहीं, उद्यमियों खासकर छोटे उद्यमियों के लिए जीएसटी का पंजीकरण कराने से लेकर रिफंड पाने की प्रक्रिया आसान होगी।

सरकार ने करीब 375 वस्तुओं और सेवाओं पर जीएसटी दरों में कटौती की है। नई दरें रविवार देर रात 12 बजे से लागू हो चुकी हैं। दोपहिया वाहनों से लेकर कारों की कीमतों में कटौती का फायदा नवरात्रि के पहले दिन से मिलना शुरू हो चुका है, जिसको लेकर पहले से ऑटोमोबाइल कंपनियों द्वारा घोषणा की जा चुकी है। वहीं, पानी की बोतल से लेकर दूध के दामों में कंपनियों की तरफ से कटौती का ऐलान पहले से किया जा चुका है। इससे त्योहारी सीजन में बड़ी खरीददारी की उम्मीद है। जीएसटी दरों में कटौती का लाभ लोगों को मिले, इसके लिए जीएसटी विभाग ने व्यापक इंतजाम किया है।

दाल-रोटी सस्ती, साल भर के बचेंगे 40 हजार

पैकेटबंद खाद्य पदार्थों जैसे आटा, चावल, दाल, बिस्कुट, नमकीन पर पहले 12 फीसदी या 18 फीसदी जीएसटी लगता था। अब इन्हें घटाकर 5 फीसदी वाले स्लैब में डाल दिया गया है। इससे चार सदस्यीय परिवार को हर महीने औसतन 1,800 रुपए और सालाना करीब 40 हजार रुपए तक की बचत हो सकती है।

साबुन से शैंपू तक बचेगा पैसा

साबुन, तेल, टूथपेस्ट, डिटर्जेंट, शैंपू जैसी रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली चीजों पर पहले 18 फीसदी टैक्स लगता था और अब पांच फीसदी लगेगा। यदि कोई परिवार महीने में इन वस्तुओं पर एक हजार रुपए खर्च करता था, तो पहले उन्हें 180 रुपए टैक्स देना पड़ता था। नई दर के अनुसार, केवल 50 रुपए टैक्स देना होगा। इससे लगभग 130 रुपए की बचत होगी। इस बदलाव से घरेलू खर्च का बोझ कम होगा।

बजट में फिट होंगे कपड़े-जूते

पहले तय सीमा से ऊपर कीमत वाले रेडीमेड कपड़े और जूतों पर 12 फीसदी से 18 फीसदी तक जीएसटी लगता था। अब इन पर कर घटाकर पांच फीसदी कर दिया गया है। यदि कोई परिवार महीने में पांच हजार के कपड़े और जूते खरीदता था, तो पहले 18 फीसदी टैक्स के हिसाब से 900 रुपए टैक्स देना पड़ता था। नई दरों के अनुसार केवल 250रुपए टैक्स देना होगा। इस बदलाव से लगभग 650 रुपए तक की बचत होगी।

टीवी, एसी, फ्रिज पर हजारों की बचत

टीवी, एसी, फ्रिज और अन्य बड़े इलेक्ट्रॉनिक सामान पर अब तक 28 फीसदी जीएसटी लगता था। नई व्यवस्था में इन पर केवल 18 फीसदी टैक्स देना होगा। इससे 32 इंच से अधिक स्क्रीन साइज वाले टीवी के दाम 2,500 रुपए तक घटेंगे। विंडो एसी के दाम 4,500 रुपए तक और स्प्लिट इन्वर्टर एसी की कीमतें 5,900 तक कम होंगी। वहीं, टावर एसी की कीमतों में 8,550 रुपए से लेकर 12,450 रुपए तक की कटौती की गई है।

दवाओं के दाम घटने से मरीजों को राहत

कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली 33 जीवनरक्षक दवाओं को अब पूरी तरह कर मुक्त कर दिया है। पहले इन पर 12 फीसदी जीएसटी लगता था। इसके अलावा तीन और विशेष जीवनरक्षक दवाओं को भी पांच फीसदी टैक्स से छूट देकर शून्य दर में शामिल किया गया है। इसके साथ ही मधुमेह से पीडि़त लोगों को राहत देते हुए उनके लिए ग्लूकोमीटर और टेस्ट स्ट्रिप्स सस्ते किए गए हैं।

बीमा पॉलिसी सस्ती होंगी

जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी 18 फीसदी से घटाकर शून्य करने के फैसले से बीमा लेने वाले लोगों की संख्या बढऩे की उम्मीद है। देश के बीमा बाजार में सबसे अधिक हिस्सेदारी जीवन बीमा की है, जो आम तौर पर व्यक्तिगत स्तर पर कराया जाता है। इस कटौती के बाद अब अधिक लोग जीवन और स्वास्थ्य बीमा करने के लिए सामने आएंगे। बीमा क्षेत्र लंबे समय से करों में कटौती की मांग कर रहा था।

कार खरीदने का सपना होगा पूरा

बाइक और कार जैसे वाहनों पर पहले 28 फीसदी टैक्स देना पड़ता था। अब इन पर 18 फीसदी टैक्स लगेगा। इससे दोपहिया वाहनों में मोटरसाइकिल और स्कूटर की कीमतें 15 हजार से 20 हजार रुपए तक कम होंगी। छोटी और हैचबैक गाडिय़ों के दाम 70 हजार रुपए से लेकर 1.50 लाख तक कम हो गए हैं। प्रीमियम एसयूवी की कीमतें 1.25 से लेकर 2.5 लाख रुपए तक घटाई गई हैं। लग्जरी वाहनों के दाम 3.5 लाख से लेकर 30.5 लाख तक कम होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button