
फिरोजपुर-पंजाब में धान की धीमी खरीद के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने सडक़ जाम खोल दिया है। किसान संगठनों की पंजाब सरकार के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री और कृषि मंत्री से धान खरीद के मुद्दे पर फगवाड़ा में बैठक हुई, जिसके बाद किसानों ने जाम खोलने का फैसला लिया। लेकिन, सडक़ किनारे धरना जारी रखने की बात कही. बता दें कि किसानों ने प्रदेश में पांच जगहों पर सडक़ जाम कर रखी थी। किसानों ने कपूरथला जिले में अमृतसर-दिल्ली राजमार्ग पर फगवाड़ा में जाम लगा रखा था। इसके अलावा संगरूर जिले में संगरूर-बठिंडा हाईवे पर बदरूखां में, मोगा जिले में डगरू मोगा-फिऱोज़पुर राजमार्ग पर, गुरदासपुर जिले में गुरदासपुर टांडा हाईवे सतियाली पूल और बठिंडा में जस्सी चौक पर भी जाम लगाया था। बता दें कि किसान मजदूर के बैनर तले किसानों ने राज्य में कुछ स्थानों पर अनिश्चित काल के लिए सडक़ जाम किया था।
किसान धान के उठान में देरी और अन्य मुद्दों का विरोध कर रहे हैं। पंजाब के मंत्रियों के साथ किसान प्रतिनिधियों की करीब ढाई घंटे तक बैठक हुई, जिसके बाद उन्होंने जाम खोलने का फैसला किया गया। किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने मंत्रियों से बैठक के बाद कहा कि अगली रणनीति की घोषणा तक धरना जारी रहने वाला है। नाकबंदी रविवार शाम से ही हटा ली गई है। प्रदर्शनकारी सडक़ों के किनारे बैठेंगे, सडक़ों को अवरुद्ध नहीं करेंगे। पंढेर ने कहा कि सरकार की तरफ से उन्हें धान उठान में तेजी लाने का आश्वासन दिया गया है। बता दें कि पंजाब की मंडियों में धान उठान प्रक्रिया प्रभावित हुई है, क्योंकि प्रदेश के चावल मिल मालिकों ने अपनी मांगें पूरी तक धान की मिलिंग करने से इनकार कर दिया है। सरवन सिंह पंढेर ने बताया कि पंजाब सरकार ने चावल मिल मालिकों के साथ मद्दों का समाधान कर लिया है।