
तलवाड़ा-तलवाड़ा में लगने वाले जाम से लोग परेशान हैं। जाम की समस्या का कारण अतिक्रमण और अवैध कब्जों की भरमार है। प्रशासन व पुलिस का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। लोगों के वाहन घंटों तक सडक़ों में फंसे रहते हैं। मुख्य बाजार की सडक़ पर तो हालात और भी खराब हैं। अतिक्रमण करने वाले दुकानदार सडक़ों के बाहर सामान सजा देते हैं, जिससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही पर मेन बाजार मे दिन प्रतिदिन हो रहे अतिक्रमण से बाजार की सडक़ सिकुड़ कर आधी से भी कम रह गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि तलवाड़ा बाजार के कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानों का सामान सडक़ के बीच ऐसे सजा कर रखा होता है। उन्होंने कहा कि दुकानदारों की वजह से शॉपिंग करने आए लोग भी भारी परेशानी से जूझते रहते हैं। दूसरा कुछ दुकानदार अपनी दुकानों के सामने रेहड़ी और फड़ी लगाने वाले लोगों से पैसे लेते हैं। जिससे रोजाना बाजार में लंबा जाम लगा रहता है। सुबह के समय मेन बाजार की सडक़ पर रविवार को छोडक़र सप्ताह के छह दिन लगने वाली सब्जी मंंडी से होने बाली ट्रैफिक जाम से स्कूल जाने वाले विद्यार्थी स्कूल जाने मे लेट हो जाते वही दोपहर के समय स्कूलों में छुट्टी के बाद अतिक्रमण से आवाजाही काफी अधिक प्रभावित होती है।
नशा मुक्त कंडी संघर्ष कमेटी के जिला प्रधान सुभाष सिंह ने स्थानीय प्रशासन से अपील की है कि तलवाड़ा बाजार में हुए अतिक्रमण और नाजायज कब्जा धारकों से लोगों को आजादी दिलाई जाए। तलवाड़ा बाजार का दौरा किया तो अतिक्रमण की वजह से बाजार में गाडिय़ों का लंबा जाम लगा हुआ था, जिससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर होगी कार्रवाई। नगर कौंसिल तलवाड़ा के ईओ कमिन्जिदर पाल सिंह ने कहा कि नगर पंचायत की तरफ से पूरे बाजार में मुनादी करवा कर दुकानदारों से अपील की जाएगी कि वह अपनी दुकानों का समान अपनी दुकानों की हद तक ही रखें ताकि बाजार में आने जाने वाले लोगों के सहित ट्रैफिक भी दुकादारों के प्रभावित न हो। इसके बाद किसी दुकानदार ने अपना समान सडक़ के बीच लगाया, तो उसके खिलाफ करवाई की जाएगी।