आज समाचार

दिवाली पर Nokia ने लांच किया नया फीचर फोन

नई दिल्ली। दिवाली पर HMD ग्लोबल ने नया Nokia 110 4G फीचर फोन लांच किया है। इस फोन में 2 इंच की TFT LCD डिस्प्ले है। फोन की कीमत का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। फोन के फीचर की बात करें तो 4G कनेक्टिविटी वाले इस फोन में 128MB RAM और 64MB स्टोरेज दी गई है। ये स्पेसिफिकेशंस बेसिक टास्क जैसे कि कॉलिंग, टेकस्टिंग और म्यूजिक के लिए बेस्ट है। इस फोन में 1,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि यूएसबी सी चार्जिंग पोर्ट के जरिए चार्ज होती है। फोन में 4G नेटवर्क पर HD वॉयस क्वालिटी भी मिलती है, जिससे कॉल के दौरान क्लियर ऑडियो सुनिश्चित होती है। फोन मॉडर्न डिजाइन के साथ पेश किया गया है।

Nokia 110 4G (2024) सिर्फ कॉल और टेक्स्ट के लिए ही नहीं है। यह एक बेसिक कैमरा, एक टॉर्चलाइट, एक एफएम रेडियो और क्लासिक स्नेक गेम के साथ आता है। बड़ा टेक्टाइल कीपैड आसान ऑपरेशन प्रदान करता है, जबकि नैनो-पैटर्न वाली सिरेमिक कोटिंग स्टाइल का टच प्रदान करता है। जहां आज के समय में हर जगह स्मार्टफोन नजर आ रहे हैं, वहां Nokia 110 4G (2024) जैसे फीचर फोन एक खास यूजर्स को टारगेट करते हैं जो कि किफायती और फीचर फोन की तलाश कर रहे हों।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button