
Chandigarh: सैक्टर 24 में देर रात को एक ढाबा कर्मी का मर्डर कर दिया। जबकि एक बुरी तरह से ज़ख्मी कर दिया। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई हमले में जख्मी हुए दोनों को इलाज के लिए सेक्टर 16 के अस्पताल में पहुंचाया। यहां डाक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया जिसकी पहचान जसविंदर उर्फ जस्सी के रूप में हुई है। जबकि जख्मी की पहचान आकाश के रूप में हुई है। मृतक जसविंदर के सिर पर तेज धार हथियार से हमला किया गया। जबकि जख्मी आकाश के सिर पर गहरी चोट पहुंचा कर सिर पर 32 टांके लगे है। जानकारी के मुताबिक पता चला कि सैक्टर 24 मार्किट में एक ढाबा काफी समय से चल रहा है।
यहां लोग खाना खाने आते है। बुधवार देर रात दुकान बंद करने का समय हो गया था। इसी दौरान कुछ आरोपी युवक आए। और ढाबा कर्मी से पोटा कलेजी मांगने लगे। जब कर्मी ने दुकान बंद होने के बारे में बताया तो जबरदस्ती इस बात को लेकर जसविंदर पर तेजधार हथियार तलवारों से हमला कर दिया। और वह नीचे गिर गया।तो आरोपियों ने उसके ऊपर ढाबा पर पड़ा फ्रिज गिरा दिया।और वह दब गया।और आरोपियों ने फिर आकाश को घेर कर बुरी तरह से ज़ख्मी किया। वही एसडीपीओ सेन्ट्रल गुरमुख सिंह की सुपरविजन में टीम में शामिल सैक्टर 24 चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार और उनकी टीम आरोपियों की धरपकड़ के लिए जगह जगह छापेमारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि सेक्टर 24 पुलिस चौकी बिल्कुल आरोपियों के करीब है और मामले को सुलझा लेगी।