आज समाचार
कनाडा ने भारत को शत्रु देशों में किया शामिल…और बिगड़ेंगे संबंध

ओटावा। कनाडा ने भारत के खिलाफ एक और भडक़ाऊ कदम उठाते हुए नए आरोप लगाए हैं। पहली बार कनाडा सरकार के आधिकारिक दस्तावेज में भारत को अपना शत्रु बताया गया है। कनाडाई साइबर सुरक्षा केंद्र द्वारा जारी राष्ट्रीय साइबर खतरा आकलन 2025-2026 में भारत के खिलाफ पहली बार इस तरह का वर्णन किया गया है।
इतना ही नहीं कनाडा ने भारत को चीन, रूस, ईरान, उत्तर कोरिया की उस लिस्ट में शामिल किया है, जिससे साइबर अटैक का खतरा है और जो देश इसके लिए बदनाम रहे हैं। यानी कनाडा मानता है कि इन देशों समेत भारत से भी उसे साइबर अटैक का खतरा है।