US Presidential Election: अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव आज

वाशिंगटन-अमरीका में इस बार का राष्ट्रपति चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है। पांच नवंबर यानी मंगलवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। वोटिंग बेशक पांच नवंबर को होगी, लेकिन नतीजों की घोषणा में कई दिन लग सकते हैं। नया राष्ट्रपति जनवरी, 2025 में पद की शपथ लेगा। इस चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस का मुकाबला रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से है। इनमें से जो भी उम्मीदवार जीतेगा, वह अमरीका का 47वां राष्ट्रपति बनेगा। ऐसे में पूरी दुनिया की निगाह अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव पर है। नया राष्ट्रपति अपने हिसाब से विदेश नीति को आकार देगा, जिसका परिणाम पूरी दुनिया पर पड़ेगा। हालिया सर्वे में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस की लोकप्रियता 48 फीसदी के साथ बराबरी पर है। अमरीका के राष्ट्रपति चुनाव पर पूरी दुनिया की नजरें हैं। इस चुनाव का असर पूरी दुनिया पर दिखाई दे सकता है।
ऐसा इसलिए क्योंकि ट्रंप के जीतने पर अमरीका की नीतियों में बदलाव देखने को मिल सकता है। रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर भी ट्रंप का माइंडसेट अलग है। यह चुनाव अमरीका के इतिहास में एक अहम मोड़ साबित हो सकता है। अगर कमला हैरिस जीतती हैं, तो वह अमरीका की पहली महिला राष्ट्रपति बनेंगी। दूसरी ओर, ट्रंप की वापसी उनके पिछले कार्यकाल की नीतियों को जारी रखने का संकेत होगी। इस चुनाव के माध्यम से अमरीकी जनता न केवल अपने भविष्य का फैसला करेगी, बल्कि अमेरिका के राजनीतिक और सांस्कृतिक ढांचे को भी नई दिशा मिलेगी। इसके अलावा जहां तक कमला और ट्रंप को अमरीकी हस्तियों को मिलने वाले सपोर्ट की बात है, तो जानी-मानी हस्तियां दो खेमों में बंट चुकी हैं। कमला हैरिस को जहां मनोरंजन जगत की हस्तियों को भरपूर समर्थन मिल रहा है, वहीं ट्रंप को खेल और उद्योगपतियों का साथ मिल रहा है।
नतीजे आने में लग सकते हैं कई दिन
अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग पांच नवंबर को हो रही है। वोटों की गिनती उसी दिन शुरू हो जाएगी, लेकिन अंतिम नतीजे आने में कई दिन लग सकते हैं। अमरीकी मतदाताओं को अंतिम नतीजे तब तक पता नहीं चल पाएगा, जब तक कमला हैरिस या ट्रंप अधिकांश राज्यों विशेष रूप से स्विंग स्टेट्स में महत्त्वपूर्ण जीत हासिल नहीं कर लेते. अगर जीत में कोई बड़ा अंतर नहीं आता है, तो रिकाउंटिंग के साथ परिणामों को सुलझाने में कई दिन या सप्ताह भी लग सकते हैं।