अंतर्राष्ट्रीयआज समाचार
अमरीका के इतिहास में यह पद संभालने वाली पहली महिला

वाशिंगटन
अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनाव कैंपेन मैनेजर सूसी विल्स को व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ के पद पर नियुक्त किया है। सूसी को ट्रंप का ‘प्रशांत किशोर’ भी कह सकते हैं। ट्रंप के इस फैसले के बाद वह इतिहास में यह पद संभालने वाली पहली महिला बन गई हैं। ट्रंप ने आधिकारिक बयान में सूसी को ‘कठोर, बुद्धिमान और नवोन्मेषी’ बताया।
उन्होंने कहा कि मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह हमारे देश को गौरवान्वित करेंगी। यह नियुक्ति स्टाफ संबंधी घोषणाओं की शुरुआत है। बता दें कि ट्रंप 20 जनवरी को पदभार ग्रहण करने की तैयारी कर रहे हैं। सूसी का चयन, निर्वाचित राष्ट्रपति के लिए एक महत्त्वपूर्ण कदम है, जो उनकी सरकार कैसे काम करेगी इसका संकेत देता है, क्योंकि वह तेजी से उस टीम को इक_ा कर रहे हैं जो अमरीकी सरकार का नेतृत्व करेगी।