
छठ पूजा का महापर्व शुक्रवार सुबह चढ़ते सूरज को अघ्र्य देने के साथ ही संपन्न हो गया। चंडीगढ़ के सेक्टर-42 के न्यू लेक सहित शहर के अन्य स्थानों गांव और कॉलोनी में इस चार रोजा महापर्व का बड़े ही उत्साह और श्रद्धा से आयोजन हुआ। इसको लेकर सेक्टर-42 के न्यू लेक स्थित इंदिरा कालोनी, रामदरबार और मलोया सहित शहर के अन्य स्थानों पर बड़ी संख्या में लोगों ने यह महापर्व मनाया। पांच नवंबर को नहाए-खाए के साथ शुरू हुए इस महापर्व को लेकर बीती शाम को ढलते सूरज को अघ्र्य दिए गया और शुक्रवार सुबह चढ़ते सूरज को अघ्र्य दिया गया। चढ़ते सूरज को अघ्र्य देने के लिए व्रती सुबह 3 बजे से ही छठ घाटों पर आना शुरू हो गए थे। छठ घाट पर पहुंचने के बाद उन्होंने दीप प्रज्वलित किए, जिसको लेकर ऐसा लग रहा था कि छठ घाट पर दीपावली का त्योहार मनाया जा रहा हो। जगमगाते दीप बड़े ही सुहाने लग रहे थे।
स्वयंसेवी संगठनों ने व्रतियों के स्वागत के लिए पंडाल बनाए। इनमें पूर्वांचल वेलफेयर एसोसिएशन, बिहार परिषद, युवा पूर्वांचल वेलफेयर एसोसिएशन ने अपने पंडाल लगाए थे। मौके पर शहर के सांसद मनीष तिवारी, भाजपा नेता संजय टंडन, राज्यसभा सांसद सतनाम संधू, पार्षद हरदीप सिंह, जसबीर सिंह बंटी सहित अन्य लोग छठ घाट पर पहुंचे। उन नेताओं ने व्रतियों और संगठनों के लोगों को उनकी बेहतर सेवा के लिए बधाई दी। न्यू लेक सेक्टर-42 के अलावा बहलाना, रायपुर खुर्द, दड़वा, मलोया सहित अन्य भागों में भव्य तैयारी की गई थी।