रेलवे स्टेशन पर बम धमाका, 21 लोगों की मौत

क्वेटा। पाकिस्तान के क्वेटा में बड़ा हादसा पेश आया है। यहां रेलवे स्टेशन के अंदर जोरदार बम धमाका हुआ। हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई जबकि 50से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक आज सुबह नौ बजे पेशावर के लिए रवाना होने वाली जफर एक्सप्रेस के प्रस्थान के लिए यात्री जब प्लेटफॉर्म पर खड़े थे तभी एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ।
पुलिस ने पुष्टि की कि विस्फोट स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर हुआ, जहां उस समय काफी यात्री मौजूद थे।
बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने कहा कि हम क्वेटा रेलवे स्टेशन पर हुए फिदायीन हमले की जिम्मेदारी लेते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बचाव और कानून प्रवर्तन टीमों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पूरे इलाके को घेर लिया और घायलों तथा मृतकों को क्वेटा के सिविल अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद, अस्पताल में आपातकाल घोषित कर दिया गया और इस संकट से निपटने के लिए डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ सहित अतिरिक्त चिकित्सा कर्मियों को बुलाया गया। सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक के अनुसार पीड़ितों में महिलाएँ और बच्चे भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि घायलों में से 46 को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल लाया गया था।