यहां 10 से 20 हजार रुपए में नेपाली नागरिकों के बनाए जा रहे थे फर्जी आधार कार्ड

सिलीगुड़ी। पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में भारत-नेपाल सीमा पर फर्जी आधार कार्ड बनाने के कारोबार का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सोनाई सरकार नेपाली नागरिकों के लिए फर्जी आधार कार्ड बनाने का कारोबार कर रहा था। वह प्रत्येक आधार कार्ड के लिए 10,000 रुपए से लेकर 20,000 रुपए तक वसूलता था। पुलिस ने खोरीबाड़ी के बतासी बदराजोत में एक ऑनलाइन सेंटर पर छापेमारी की और तीन आधार कार्ड समेत कई दस्तावेज बरामद किए। इसके अलावा, कंप्यूटर, हार्ड डिस्क और प्रिंटर भी जब्त किए गए।
नक्सलबाड़ी की एसडीपीओ नेहा जैन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ऑनलाइन सेंटर पर छापेमारी की गई। उन्होंने कहा कि आरोपी को रिमांड पर लेकर आगे की जांच शुरू की जाएगी। इस मामले में पुलिस ने बांग्लादेश और नेपाल के नागरिकों को आगाह किया है कि वे इस गिरोह का शिकार न बनें। सिलीगुड़ी पुलिस की इस कार्रवाई से फर्जी आधार कार्ड बनाने के कारोबार पर बड़ा झटका लगा है।