फरीदकोट में लोगों ने घेरा थाना, नहरों में कंक्रीट डालने पर भडक़े ग्रामीण,

फरीदकोट
राजस्थान व सरहिंद फीडर नहरों को कंक्रीट डाल कर पक्का करने का विरोध कर रही संस्था जल जीवन बचाओ मोर्चा के सदस्य शंकर शर्मा को सोमवार थाना सिटी पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के चलते मोर्चे के सदस्यों व शहरवासियों द्वारा शाम को थाना सिटी का घेराव किया गया और पुलिस ने घंटों बाद रिहा किया। इससे पहले थाना सिटी के सामने किए गए प्रदर्शन में संबोधित करते हुए जल जीवन बचाओ मोर्चा के सदस्य संदीप अरोड़ा, विकास अरोड़ा, गगन पाहवा, अमनदीप वडि़ंग, सुखविंदर सुक्खी आदि ने कहा कि मोर्चे द्वारा सरहिंद फीडर व राजस्थान फीडर नहरों को पक्का करने का पिछले लंबे समय से विरोध किया जा रहा है। इसके कारण सोमवार को मोर्चे के मुख्य नेता शंकर शर्मा को पुलिस द्वारा बिना किसी कारण गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने इसका विरोध करते हुए कहा कि यदि प्रशाासन ऐसी कार्रवाई करेगा तो उनके द्वारा बड़े स्तर पर संघर्ष किया जाएगा।
उधर पुलिस द्वारा छोड़े जाने के पश्चात शंकर शर्मा ने बताया कि उन्हें 12:20 पर घर से उठा कर थाना सिटी दो में लाया गया था। वहां उनके द्वारा बार-बार कारण पूछे जाने के बावजूद उन्हें कुछ नहीं बताया गया। उसके पश्चात 3:45 पर उन्हें थाना सिटी एक में लाया गया और कहा गया कि उन्हें संदेह है कि कि वह लक्खा सिधाणा का साथी है। जिसके चलते उसे हिरासत में लिया गया है। शर्मा ने बताया कि इस तरह परेशान करके पुलिस उन पर दबाव बनाना चाहती है ताकि मोर्चे के संघर्ष को रोका जा सके। परंतु इस घटना से उनमें एक नई एनर्जी आ चुकी है। उन्होंने बताया कि वे नहरों को पक्की करने में ब्रिक लाइनिंग की मांग कर रहे हैं और किसी भी कीमत पर कंक्रीट नहीं डालने दिया जाएगा।