
आज मुख्यमंत्री भगवंत मान चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लगी शहीद भगत सिंह की प्रतिमा को जनता को समर्पित करेंगे. यह प्रतिमा 35 फीट ऊंची है। उद्घाटन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से तैयारी की गयी है. हालांकि, इससे पहले पंजाब बीजेपी ने भी मूर्ति के उद्घाटन को लेकर विरोध जताया था.
दरअसल, इस प्रतिमा का उद्घाटन 28 सितंबर को शहीद-ए-आजम भगत सिंह के जन्मदिन पर होना था. लेकिन उस वक्त मुख्यमंत्री की तबीयत ठीक नहीं थी
पंजाब सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर निशान-ए-इंकलाब प्लाजा स्थापित किया गया है। जहां शहीद भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित की गई है. इस प्रोजेक्ट की लागत करीब छह करोड़ रुपये है. शुरुआत में जयपुर के एक स्थान पर शहीद का मिट्टी का मॉडल तैयार किया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने उसी अनुरूप प्रतिमा तैयार करने का निर्देश दिया. जबकि आज का कार्यक्रम बेंगलुरु की एक कंपनी द्वारा आयोजित किया जाना है. इस पल को भी यादगार बनाने की कोशिश की जा रही है.