छह दिन में ही 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्म बनी ‘पुष्पा 2’

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं और सब इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीं, दूसरी ओर मेकर्स को भी ‘पुष्पा 2’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से काफी उम्मीदें थीं। दिलचस्प बात यह है कि ‘पुष्पा 2’ दोनों की उम्मीदों पर बिलकुल खरा उतरी है। दर्शकों को फिल्म काफी पसंद आ रही है। वहीं, बॉक्स ऑफिस पर यह एक के बाद एक रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है। ‘पुष्पा-2’ ने सिर्फ छह दिनों में वल्र्डवाइड 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर इतिहास रच दिया। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ने पहले ही दिन आरआरआर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर 175 करोड़ की कमाई की थी। पेड प्रीव्यू में 10.65 करोड़ पुष्पा-2 ने कमाए थे।
वहीं, छठे दिन की कमाई की बात करें, तो फिल्म ने सभी भाषाओं में 51.55 करोड़ का कलेक्शन किया है। ‘पुष्पा-2’ ने वल्र्डवाइड कलेक्शन से पहले दिन रिकॉर्डतोड़ 294 करोड़ रुपए का ओपनिंग कलेक्शन किया और अब वल्र्ड वाइड फिल्म सबसे तेज 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई।