
Cricket: पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। बदा दें कि मोहम्मद आमिर ने दूसरी बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा है। आमिर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपने संन्यास का ऐलान करते हुए लिखा, ‘बहुत सोच समझने के बाद मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्ययास लेने का मुश्किलल फैसला लिया है। ये फैसला लेना आसान नहीं था। मुझे लगता है कि युवा पीढ़ी के लिए ये ठीक समय है। इस तों सपोर्ट के लिए मैं PCB का, अपने परिवार का और दोस्तों का शुक्रिया अदा करता हूं।’
बता दें कि आमिर ने इससे पहले साल 2021 में भी इंटनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। तब उन्होंने बोर्ड के मैनेजमेंट पर सवाल उठाते हुए तुरंत इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ दिया था। हालांकि बोर्ड में बदलाव के साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप से पहले आमिर ने संन्यास वापस ले लिया था और फिर टी20 विश्व कप खेले थे। हालांकि टीम के खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें वर्ल्ड कप के बाद टीमम से बाहर कर दिया गया और अब उन्हें मौका नहीं दिया जा रहा था।