बीएचयू शुरू करेगा चार साल का यह कोर्स

बीएचयू का चिकित्सा विज्ञान संस्थान ‘एक्स-रे टेक्नोलॉजिस्ट’ तैयार करेगा। इसके लिए रेडियोलॉजी विभाग में ‘बीएससी एमआरआईटी’ (बैचलर इन मेडिकल रेडियोलॉजी एंड इमेजिंग टेक्नोलॉजी) कोर्स शुरू होगा। इसके लिए एकेडमिक काउंसिल से हरी झंडी मिल गई है। यह कोर्स शुरू करने वाला आईएमएस बीएचयू प्रदेश का तीसरा मेडिकल कॉलेज होगा। इससे पहले एसजीपीजीआई और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में यह संचालित हो रहा है। आईएमएस में शुरुआत में इसमें 15 सीटें होंगी। आगे 40 सीट तक बढ़ाई जा सकेंगी।
यह कोर्स चार साल का होगा। तीन साल एकेडमिक और एक साल इंटर्नशिप होगी। रेडियोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. अमित नंदन धर द्विवेदी ने कहा कि इसे शुरू करने के लिए लंबे समय से प्रयास किया जा रहा था। इसमें 12वीं पीएमसी (भौतिक विज्ञान, रसायन और जीव विज्ञान) में 50 फीसदी या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र ही दाखिला ले सकेंगे। इस कोर्स में प्रवेश कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के माध्यम से किया जाएगा।