मोहाली बॉर्डर पर पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, कई घायल

मोहाली
पिछले दो साल से बंदी सिंहों की रिहाई के लिए डटे नेशनल जस्टिस फ्रंट के प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच आज मोहाली बॉर्डर पर झड़प हो गई नेशनल जस्टिस फ्रंट के प्रदर्शनकारियों ने चंडीगढ़ में घुसने की कोशिश की और कुछ निहंग सिंह गांव कजहेड़ी होते हुए चंडीगढ़ के सेक्टर-43 तक पहुंच गए और वे उन्होंने अंतरराज्यीय बस स्टैंड रोड पर धरना दिया। जब चंडीगढ़ पुलिस को पता चला कि प्रदर्शनकारी चंडीगढ़ में घुस गए हैं तो वे परेशान हो गए और चंडीगढ़ पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। प्रदर्शनकारियों के इस मार्च का नेतृत्व जेल में बंद हवारा के पिता बापू गुरचरण सिंह ने कियाण् इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सडक़ जाम कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कीण् जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की तो पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई और इस झड़प के दौरान सेक्टर-11 थाना प्रभारी जयवीर राणा, एएसआई रमेश कुमार और चंडीगढ़ पुलिस के एएसआई रमेश कुमार घायल हो गए और चंडीगढ़ पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया भी किया घायल पुलिसकर्मियों को सेक्टर-16 अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद दोनों पुलिसकर्मियों को छुट्टी दे दी गई।