शोरूम से उड़ाया लाखों का सामान, पुलिस ने मामला दर्ज शुरू की छानबीन

तरन तारन।-पुलिस नाका बाहमनी वाला पट्टी सिटी के सामने बीती रात को अज्ञात चोरों ने एक शो रूम में घुस कर लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया और यह घटना सी सी टी वी कैद हो गई। पट्टी सिटी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। अमृतसर रोड पट्टी के मालिक राजिंदर सिंह के पी बताया कि हम अपने दुकान बीती रात मंगलवार को बंद करके घर चले गए और देर रात दो बजे करीब एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी पर आए सवार चार अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोड़ डाला और अन्दर पड़ा समान एक लैपटॉप
एक टैब, एक स्मार्ट फोन, एक होम स्पीकर, एक गैस स्टोव, एक पावर बैंक, एक सैमसंग फोन, तीन रूम हीटर, एक माइक्रोवेव, दो गीजर, एक इंडक्शन चूल्हा, 11 इनवेटर्र, पांच एल ई डी, दो जूसर, 15 बैटरी बड़े समेत अन्य समान चोरी कर लिया है और इनकी कीमत 12 लाख रुपए से अधिक बनती है। दुकान मालिक राजिंदर सिंह के पी ने कहा कि दुकान के ऊपर सो रहे चौकीदार को जब यह शोर सुना तो नीचे दुकान में आ गया तो उक्त चोरों ने उसको पकड़ कर पीट डाला और जाते समय उसको रस्सी के सहारे दुकान में बांध दिया।