99260 परिवारों को ई-कार्ड जारी, आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री बीमा योजना के तहत मरीजों को मिला लाभ

मोहाली-आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना के तहत साहिबजादा अजीत सिंह नगर जिले में 115492 लोगों को अब तक 724342192 रुपए के कैशलेस उपचार का लाभ मिला है। आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना की जिला नोडल अधिकारी व डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डा. परविंदर पाल कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी अस्पतालों में 23117 मरीजों को 211454800 रुपए का कैशलेस इलाज अधिकृत किया गया है। इसमें से 179991181 रुपए के क्लेम का निपटारा भी किया जा चुका है। इसी तरह योजना के तहत सूचीबद्ध निजी अस्पतालों से 92375 मरीजों को 585469294 रुपए के कैशलेस इलाज के लिए अधिकृत किया गया। इसमें से अब तक 512887392 रुपये के क्लेम का निपटारा भी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन के निर्देशानुसार और सिविल सर्जन डा. संगीता जैन की देखरेख में जिले में आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना के तहत नामांकित लाभार्थियों के ई-कार्ड बनाने का काम लगातार किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत छह प्रकार के लाभार्थी परिवारों को ई-कार्ड जारी किए जाते हैं। इसमें एसईसीसी डाटा के अंतर्गत आने वाले परिवार, राशन कार्ड धारक, निर्माण श्रमिक, छोटे व्यापारी, छोटे किसान और पत्रकार शामिल हैं। डीएमसी ने आगे बताया कि इस योजना के तहत जिले में 121286 परिवार पात्र पाए गए हैं, जिनमें से जिले में कुल 250013 सदस्यों को लाभार्थी के रूप में पंजीकृत करके 99260 परिवारों को ई-कार्ड जारी किए जा चुके हैं। डा. परविंदर पाल कौर ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर संचालित कॉमन सर्विस सेंटरों में 30 रुपए के मामूली शुल्क पर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। जबकि अस्पतालों में केवल मरीजों के ई-कार्ड बनाए जा रहे हैं। वहीं, डीएमसी ने लोगों से अपील की कि वे कार्ड प्राप्त करने के लिए अपने क्षेत्र के नगर पार्षद, सरपंच या आशा कार्यकर्ता से समन्वय कर सकते हैं।
रोगियों को मिलता है पांच लाख का मुफ्त इलाज
गौरतलब है कि आयुष्मान भारत सेहत बीमा योजना के तहत नामांकित, पंजीकृत जरूरतमंद परिवारों को सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपए के मुफ्त इलाज का लाभ दिया जाता है। योजना के तहत प्रदान किए जाने वाले उपचार में हृदय संबंधी रोग, घुटने का प्रत्यारोपण, आंखों की सर्जरी, प्रसूति, कैंसर आदि जैसी कई गंभीर बीमारियां शामिल हैं।