आज समाचार
नूरपुर जट्टा में पेश आया दर्दनाक हादसा, कैंटर-कार की टक्कर में तीन की मौत

होशियारपुर-गुरुवार को एक कैंटर और आल्टो कार के बीच भयानक टक्कर होने से तीन लोगों की मौत का समाचार प्राप्त हुआ है। प्राप्त जानकारी अनुसार आल्टो कार नंबर पीबी 32 यू 4403 में गुरनाम सिंह (45), पत्नी वरिंदर कौर (42) और उनकी सात वर्षीय बेटी सीरत कौर कोट फतुही के मैरिज पैलेस से वापस अपने गांव माहनेवाल बलाचौर जा रहे थे
तभी अचानक गांव नूरपुर जट्टा की नहर के नज़दीक सामने से आ रहे अशोक लेलैंड कैंटर नंबर पीबी 13 बीपी 4512 से उनकी आमने-सामने भयानक टक्कर हो जाती है, जिससे एक ही परिवार के तीनो सदस्यों की मौके पर ही मौत हो जाती है। मौके पर पहुंचे चौंकी सैला खुर्द के इंचार्ज वासुदेव ने बताया कि कैंटर का चालक फरार है । मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।