जानलेवा हमले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, स्पेन के गैंगस्टर के संपर्क में था आरोपी

मोहाली-मोहाली पुलिस ने पांच जनवरी को एरोसिटी में एक व्यक्ति पर हुए जानलेवा हमले के मास्टर माइंड बिक्रमजीत सिंह उर्फ एकम सिद्धू उर्फ बिन्ह, निवासी गांव चौर, जिला गुरदासपुर को गिरफ्तार कर लिया है। इस व्यक्ति पर अपने साथियों के साथ मिलकर कनिष सेतिया नामक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने का आरोप है। इस मामले में पुलिस ने पहले ही दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक ग्लॉक पिस्तौल 9 एमएम के साथ 05 जिंदा कारतूस तथा दो अवैध पिस्तौल 30 बोर के साथ 02 मैगजीन तथा 10 जिंदा कारतूस बरामद किए थे। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान गुरप्रीत सिंह और तरनदीप सिंह निवासी गांव बरेवाल अवाना, पुलिस थाना श्राभा नगर, जिला लुधियाना के रूप में हुई है। इस संबंध में डीएसपी सिटी.2 हरसिमरन सिंह बल ने बताया कि एसएसपी दीपक पारीक के दिशा-निर्देशों के अनुसार बुरे तत्त्वों के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम के तहत थाना एरोसिटी के मुख्य अधिकारी इंस्पेक्टर जशनप्रीत सिंह की अगवाई में पुलिस ने इस व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में हाउसफेड कालोनी बठिंडा निवासी कनिश सेतिया ने मामला दर्ज करवाया था कि उसका गुरदासपुर निवासी बिक्रमजीत सिंह उर्फ बिन्ह नामक व्यक्ति के साथ सोशल मीडिया पर कई दिनों से विवाद चल रहा था क्योंकि बिक्रमजीत सिंह ने बिना उसकी अनुमति के उसकी और उसकी मंगेतर की फोटो सोशल मीडिया पर डाल दी थी और जब उसने इस पर आपत्ति जताई तो बिक्रमजीत सिंह उर्फ बिन्ह अपने तीन साथियों के साथ उससे बात करने के बहाने आया और इस दौरान उसने मारपीट भी की। बातचीत के दौरान उन्होंने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की नीयत से अवैध हथियार का इस्तेमाल करने की कोशिश की गई। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने पांच जनवरी को मामला दर्ज किया था। इस मामले में दो लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच के दौरान मानवीय और तकनीकी खुफिया जानकारी का प्रयोग करते हुए इस मामले के मास्टरमाइंड बिक्रमजीत सिंह उर्फ एकम सिद्धू उर्फ बिन्ह निवासी गांव चौर, जिला गुरदासपुर को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि बिक्रमजीत सिंह स्पेन निवासी गैंगस्टर मनप्रीत सिंह उर्फ मान के संपर्क में था, जो अमृतसर जिले के गांव गणेश्यामपुर का निवासी है और वहीं से अपना गिरोह चलाता है। पुलिस ने उसे माननीय अदालत में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल कर लिया है तथा उससे पूछताछ के दौरान अहम खुलासे होने की उम्मीद है।