50MP कैमरा के साथ Samsung Galaxy A06 5G भारत में लांच, जानें कीमत और फीचर

नई दिल्ली। Samsung ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन, Galaxy A06 5G लांच कर दिया है। कंपनी ने Galaxy A-सीरीज मॉडल की घोषणा की। स्मार्टफोन HD+ डिस्प्ले के साथ आता है, जो 800nits के पीक ब्राइटनेस लेवल पर पहुंच सकता है। फोन में 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा मिलता है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट शूटर शामिल है। कंपनी ने Samsung Galaxy A06 5G को दो कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है। बेस मॉडल 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपए है, जबकि 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपए है।
फोन के फीचर्स की बात करें तो डुअल-सिम (नौनो) Samsung Galaxy A06 5G में 6.7-इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 800 nits की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। फोन MediaTek के Dimensity 6300 SoC पर काम करता है, जिसे 6GB तक रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। Samsung ने वादा किया है कि इस मॉडल को 4 साल के लिए OS अपग्रेड और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मुहैया कराए जाएंगे। फोन में Samsung Knox Vault भी शामिल है। Samsung के मुताबिक, फोन ने AnTuTu में 416000 स्कोर हासिल करके दिखाया है।
फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो Samsung Galaxy A06 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जो f1.8 अपर्चर के साथ 50MP वाइड-एंगल मेन लेंस और 2MP डेप्थ-सेंसिंग कैमरा से लैस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP फ्रंट शूटर है। Galaxy F06 5G में 5000mAh बैटरी मिलती है। यह 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसकी मोटाई 8mm है और यह 191 ग्राम वजनी है।