142 ग्राम हेरोइन, सात किलो चूरापोस्त पकड़ा, आठ नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाई मुहिम के तहत पांच विभिन्न मामलों में आठ नशा तस्करों को गिरफ्तार करके उनके पास से 142 ग्राम हेरोइन, 113 नशीली गोलियां,सात किलो चूरा पोस्त, 10650 रुपए ड्रग मनी बरामद हुई। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। थाना सदर के एएसआई जरनैल सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी द्वारा गश्त करने दौरान मुखबिर की सूचना पर शक के आधार पर गांव निधांवाला में मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को रोककर उनकी तलाशी लेने पर 132 हेरोइन, 940 रुपए ड्रग मनी बरामद हुई। पुलिस ने नशे के सामान व मोटरसाइकिल को कब्जे में लेने के बाद आरोपी गुरजिंदर सिंह मरखाई, गुरलाल सिंह निवासी जंडवाला, हुस्नदीप सिंह निवासी गांव वाडा वरियाम सिंह जिला फिरोजपुर को गिरफ्तार करके केस दर्ज किया है।
दूसरे मामले में थाना कोट इसे खां के एएसआई परविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी द्वारा गश्त करने दौरान मुखबिर की सूचना पर गांव दौलेवाला में महिला समेत दो लोगों को शक के आधार पर रोक कर उनके सामान की तलाशी लेने पर सात किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी गुरमीत कौर निवासी नूरपुर हकीमां व छिंदा सिंह निवासी गांव दौलेवाला को गिरफ्तार करके केस दर्ज किया है। तीसरे मामले में थाना सदर की एएसआई वीरपाल कौर ने बताया कि पुलिस पार्टी द्वारा गश्त करने दौरान मुखबिर की सूचना पर गांव घलकलां में एक व्यक्ति को शक के आधार पर रोक कर उसकी तलाशी लेने पर नशे के तौर इस्तेमाल होने वाली 113 नशीली गोलियां बरामद हुई।