मोगा में बेटे ने की मां की हत्या, शव को जलाने की कोशिश

संपत्ति को लेकर रिश्तो का खून हुआ पांच मरले का प्लांट वृद्ध महिला ने अपनी बेटी के नाम करवा दिया । जिससे बेटे व उसके परिवार ने अपनी मां से झगड़ा करते हुए उसके सिर पर आधी रात के बाद खुंडी मारकर हत्या करने के बाद चारपाई पर डालकर आग लगा दी। हत्या के बाद बेटे ने अपनी बहन को मां के आग में जलने से मौत की सूचना देने पर घर पहुंची बहन ने मां की हालत देखकर शुक्रवार दोपहर को पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने में मृतका की बेटी के बयान पर भाई, भाभी भतीजे व भतीजे की पत्नी के खिलाफ हत्या व सबूत मिटाने के मामले में केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी बेटे, बहु, पोते की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना धर्मकोट के एएसआई बलजिंदर सिंह ने बताया कि लुधियाना निवासी दलजीत कौर ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया कि उसकी माता गुरनाम कौर पत्नी गुरदेव सिंह निवासी जलालाबाद पूर्वी जिला मोगा के पास एक मकान होने के अलावा पांच मरले का एक अलग से प्लाट था। उसकी माता ने वह पांच मरले का प्लाट कुछ समय पहले उसके नाम करवा दिया था।
इस बात को लेकर उसका भाई सुखमंदर सिंह, भाभी बलविंदर कौर, भतीजा सतपाल सिंह व उसकी पत्नी अमनदीप कौर अक्सर उसकी माता गुरनाम को और के साथ झगड़ा करते थे कि वह प्लांट बेचकर उससे मिलने वाली राशि उनको दे। लेकिन उसकी माता ने प्लाट बेचने से साफ इनकार कर दिया था। दलजीत कौर का कहना है कि उसके पिता गुरदेव सिंह की पहले ही मौत हो चुकी है। ऐसे में वह चार बहने वह एक भाई है। छह मार्च की रात को भाई व उसके परिवार द्वारा माता को प्लाट बेचने के लिए मजबूर करते हुए उसके साथ झगड़ा किया। आधी रात के बाद लगभग एक बजे माता के सिर पर खुंडी से सिर पर प्रहार कर हत्या करने के बाद माता केशव को चारपाई पर डालकर उसके कपड़ों में आग लगा दी ताकि ऐसा लगे की माता खुद ही आग में झुलसकर मर गई।