आज समाचार

ड्रग लार्ड शौन भिंडर गिरफ्तार, अमरीका-कनाडा में सप्लाई करता था कोकिन

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों पर शुरू किए गए युद्ध नशों विरुद्ध अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए तरनतारन पुलिस ने वांछित अपराधी शहनाज सिंह उर्फ शौन भिंडर को गिरफ्तार कर लिया है। शौन भिंडर भारतीय मूल का एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग लार्ड है जिसे अमेरिका की खुफिया और सुरक्षा एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन एफबीआई द्वारा वांछित घोषित किया गया था। इस संबंध में जानकारी सोमवार पंजाब के पुलिस महानिदेशक डीजीपी गौरव यादव ने दी। गिरफ्तार आरोपी शौन भिंडर मूल रूप से बटाला के मंडियाला गांव का रहने वाला है और कनाडा के ब्रैंपटन में रह रहा था। 26 फरवरी 2025 को अमरीका में मादक पदार्थों की सबसे बड़ी जब्ती के मामले में वह एफबीआई को वांछित था।

इस मामले में एफबीआई ने अमरीका में उसके छह साथियों को गिरफ्तार किया था और उनके कब्जे से 391 किलोग्राम मेथामफेटामाइन 109 किलोग्राम कोकीन, चार आधुनिक हथियार और वाहन जब्त किए गए थे। इस मामले में गिरफ्तार किए गए छह आरोपियों की पहचान अमृतपाल सिंह उर्फ अमृत उर्फ बल्ल, अमृतपाल सिंह उर्फ चीमा, तकदीर सिंह उर्फ रोमी, सरबजीत सिंह साबी, फर्नांडो वालाडेरेस उर्फ फै्रंको और गुरलाल सिंह के रूप में हुई है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि आरोपी शौन भिंडर एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का सरगना था जो कोलंबिया से अमरीका और कनाडा में कोकीन की तस्करी करता था। डीजीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दिसंबर 2024 में आम्र्स एक्ट के तहत दर्ज मामले में भी वांछित था। इस मामले में तरनतारन पुलिस ने खूंखार अपराधी जग्गू भगवाना पुरीया और अमृतपाल बाठ गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button