आज समाचार

NASA के चार ऑफिसों पर लगेगा ताला, कर्मचारियों को दिए VRS ऑफर

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सत्ता में महीने भर से ऊपर हो चुका है और उनके फैसलों ने अमरीकियों की नींद उड़ानी लगातार जारी रखी हुई है। ट्रंप ने अरबपति कारोबारी एलन मस्क को डीओजीई विभाग की जिम्मेदारी दी थी, जिसका अहम काम उन विभागों और खर्चों पर नकेल कसना है, जिनकी ज्यादा जरूरत नहीं। ट्रंप और मस्क की जोड़ी ने अब अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा पर छंटनी की कैंची चलाई है। ट्रंप डाइवर्सिटी, इक्विटी और इन्क्लूजन कार्यक्रमों को समाप्त की घोषणा पहले ही कर चुके हैं, अब नासा के कई महत्त्वपूर्ण कार्यालयों को बंद करने की तैयारी कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, नासा का ‘ऑफिस ऑफ टेक्नोलॉजी, पॉलिसी एंड स्ट्रैटेजी’ बंद किया जाएगा, साथ ही ‘ऑफिस ऑफ द चीफ साइंटिस्ट’ और ‘डाइवर्सिटी, इक्विटी, इन्क्लूजन एंड एक्सेसिबिलिटी ब्रांच’ भी समाप्त की जाएंगी।

ट्रंप के पदभार संभालने के कुछ दिनों बाद ही नासा को डाइवर्सिटी, इक्विटी, इन्क्लूजन और एक्सेसिबिलिटी से जुड़े कार्यालयों को बंद करने की सलाह दी गई थी। नासा की कार्यवाहक प्रशासक जेनेट पेत्रो द्वारा पहले जारी एक ज्ञापन में कहा गया था कि ये कार्यक्रम अमरीकियों को नस्ल के आधार पर विभाजित करते हैं, करदाताओं के पैसे की बर्बादी करते हैं और शर्मनाक भेदभाव को बढ़ावा देते हैं। इससे प्रतिकूल परिणाम हो सकते हैं। नासा को जल्द ही नया प्रशासक जैरेड आइजैकमैन मिलेगा, जो एक अरबपति हैं। उन्होंने एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के साथ दो निजी अंतरिक्ष अभियानों को वित्त पोषित किया और उनमें उड़ान भी भरी।

कर्मचारियों को दिए वीआरएस ऑफर

नासा ने यह स्पष्ट नहीं किया कि कितने कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी, लेकिन एजेंसी ने कहा कि कुछ कर्मचारियों को सूचित किया गया कि वे नासा के ‘रिडक्शन इन फोर्स’ (आरआईएफ) का हिस्सा हैं। यदि वे पात्र हैं, तो वे स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का विकल्प चुन सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button