अब सेटेलाइट से मिलेगा इंटरनेट

टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने भारत में सेटेलाइट इंटरनेट सर्विस स्टारलिंक लाने के लिए एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के साथ एक एग्रीमेंट साइन किया है। एयरटेल ने मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी। स्टारलिंक पूरी दुनिया में यूजर्स को हाई-स्पीड, लो-लेटेंसी वाला इंटरनेट देता है। स्टारलिंक के पास पृथ्वी की निचली कक्षा में दुनिया का पहला और सबसे बड़ा सेटेलाइट नेटवर्क है। स्टारलिंक इंटरनेट के जरिए स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेमिंग, वीडियो कॉल आसानी से किया जा सकता है।
स्टारलिंक का काम दूर-दराज के इलाकों को भी सेटेलाइट के जरिए तेज इंटरनेट से जोडऩा है। इससे जंगल-पहाड़ सब जगह नेट चलेगा। इसमें कंपनी एक किट उपलब्ध करवाती है, जिसमें राउटर, पावर सप्लाई, केबल और माउंटिंग ट्राइपॉड दिया जाता है। हाई-स्पीड इंटरनेट के लिए डिश को खुले आसमान के नीचे रखा जाता है। आईओएस और एंड्रॉयड पर स्टारलिंक का एप मौजूद है, जो सेटअप से लेकर मॉनिटरिंग करता है। एयरटेल और स्पेसएक्स एयरटेल के रिटेल स्टोर में स्टारलिंक उपकरण ऑफर करने की संभावनाओं को तलाशेंगे।