रान्या ने यूट्यूब से सीखा सोना छिपाना

14.2 करोड़ रुपए की गोल्ड तस्करी केस में गिरफ्तार कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव ने डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) के सामने कई खुलासे किए हैं। रान्या ने पूछताछ में बताया कि उसने यूट्यूब वीडियो देखकर सोना छिपाना सीखा था। रान्या ने यह भी बताया कि स्मगलिंग के लिए उसे अनजान नंबरों से कॉल आते थे। ये पहली बार था, जब वह सोना दुबई से बंगलुरु लेकर आई थी। रान्या के मुताबिक सोने को अपने शरीर से चिपकाने के लिए उसने एयरपोर्ट पर ही क्रेप बैंडेज और कैंची खरीदी थी। सोना प्लास्टिक चढ़े दो पैकेटों में था। उसे छिपाने के लिए टॉयलट में जाकर सोने के बिस्किट्स शरीर से चिपकाए थे। बंगलुरु में तस्करी का सोना किसे देना था, ये पूछने पर रान्या ने बताया कि मुझे सोना एक अज्ञात व्यक्ति को देने के लिए एयरपोर्ट टोल गेट के बाद सर्विस रोड पर जाने के लिए कहा गया था।
सिग्नल के पास एक ऑटो रिक्शा में सोना रखना था, लेकिन मेरे पास ऑटो रिक्शा का नंबर नहीं था। रान्या के फोन और लैपटॉप से डाटा के आधार पर डीआरआई तस्करी गिरोह को ट्रैक करने की कोशिश कर रही है। वहीं, रान्या ने अनजान नंबर से कॉल करने वाले को पहचानने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि मुझे पूरी तरह से यकीन नहीं है कि मुझे किसने कॉल किया। कॉल करने वाला अफ्रीकी-अमरीकन लैंग्वेज में बात करता था। सोना सौंपने के बाद वह तुरंत चला गया। मैं उससे फिर कभी नहीं मिली। वह आदमी करीब छह फुट लंबा और गोरा था।