नौकरी के नाम पर नाबालिग से रेप, बिहार के युवक ने बनाया शिकार, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की छानबीन

कालका
जिला पुलिस ने नाबालिग लडक़ी के साथ गलत काम करने के मामले में एक युवक को काबू करने में सफलता हासिल की है। मूल रूप से उत्तरप्रदेश की रहने वाली एक युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह करीब एक महीने पहले अपने पति, बच्चों व भानजी के साथ काम की तलाश मे सोलन हिमाचल प्रदेश अपने भाई के पास आई थी। उसकी भानजी की उम्र 16 साल है और उसके मां-बाप की करीब 8 साल पहले मौत हो गई थी। तब से उसका पालन-पोषण महिला के घर ही हुआ है।गरीबी की वजह से काम की तलाश में वे चार अप्रैल को वे उसके भाई के मकान में मिलने जा रहे थे तभी रास्ते में एक 23 वर्षीय युवक मिला जो कि मूल रूप से बिहार से है और पिंजौर क्षेत्र में रहता है। उसने बताया कि वह कंपनी के ठेकेदारी का काम करता है और लोगों की नौकरी लगाता है। युवक ने 8 घंटे के बदले 10000 वेतन देने की बात कहकर दोनों को काम पर रख लिया।
लडक़ी की उम्र कम थी तो उसने आधार कार्ड में फर्जी तरीके से लडक़ी की उम्र 19 साल करवादी। इसी बीच युवक उसे दूसरी कंपनी में ले जाने के बहाने अपनी मोटरसाइकिल पर घर ले गया। इसके बाद आरोपी युवक लडक़ी के साथ जबरदस्ती करने लगा। जब पीडि़ता ने इसका विरोध जताया तो वह मारपीट करने लगा और उसे जान से मारने की धमकियां देने लगा। बहुत विरोध करने के बाद भी उसने लडक़ी के साथ गलत काम किया। इस बीच वह आरोपी से पीछा छुड़वाकर वहीं, पास में रहने वाली एक महिला के पास जाकर अपनी जान बचाई और उस महिला को सारी बात बताई। इस बीच उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल करवाया जिसमें गलत काम की पुष्टि हुई है। आरोपी युवक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 65;1, 115;2, 351;3 व पॉक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत पिंजौर थाना में मामला दर्ज किया। आरोपी युवक को 20 अप्रैल को कोर्ट में पेश किया