मोगा में तीन दुकानों के ताले टूटे, शेखां चौक पर चोर लाखों की नकदी लेकर फरार

मोगा
सोमवार तडक़े करीब तीन बजे मोगा के शेखां वाला चौक पर स्थित दो करियाना की दुकानों और एक मेडिकल स्टोर में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई। चोरों ने तीनों दुकानों के शटर उपर उठाकर दुकानों के अंदर जाकर लाखों रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। मौके से फरार हो गए। सुबह स्थानीय लोगों ने दुकानों के शटर टूटे हुए देखे और तुरंत इसकी सूचना संबंधित दुकानदारों को दी। दुकानदार मौके पर पहुंचे और दुकानों की स्थिति देखी तो उनके होश उड़ गए। तीनों दुकानों के गल्ले गायब थे और नकदी लूट ली गई थी। पता चला है कि आरोपी गाड़ी में सवार होकर आए थे। थाना सिटी साउथ पुलिस द्वारा मामले की जान शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार मोगा निवासी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि उसकी शहर के शेंखां वाला चौंक के निकट खुशी किराना स्टोर है। रविवार को दुकान बंद करके वह घर चला गया था जबकि उसके पास नगद राशि वी गले में ही छोडक़र चला गया।