आज समाचार

मोहाली में तीन नशा तस्कर अरेस्ट, सीआईए टीम को मिली बड़ी कामयाबी, 50 ग्राम हेरोइन के साथ ड्रग मनी जब्त

मोहाली

जिला मोहाली पुलिस द्वारा शरारती तत्वों के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम के दौरान सीआईए की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 50 ग्राम हेरोइन और 95 हजार रुपये ड्रग मनी बरामद की। सीआईए स्टाफ पुलिस पार्टी दिनांक तीन जून को एंट्री गेट शिवजोत एन्क्लेव खरड़ के पास नाकाबंदी करके संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति कुराली की तरफ से पैदल खरड़ की तरफ आ रहा था। शक के आधार पर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके गले में पड़े क्रॉस बैग से 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। सीआईए स्टाफ के एसआई हरभेज सिंह ने आरोपी गुरप्रीत सिंह के खिलाफ थाना सिटी खरड़ में धारा 21, 29, 61, 85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि वह अपने साथियों राहुल सहोता व गोबिंद सिंह जो हिम्मतपुरा गिलवाली गेट के रहने वाले हैं के साथ मिलकर हेरोइन का धंधा करता है। उनके अनुसार एक दिन पहले उसने उन्हें हेरोइन सप्लाई की थी और एक लाख रुपए ड्रग मनी दी थी। सीआईए द्वारा की गई छापेमारी में राहुल सहोता व गोबिंद को गिलवाली गेट अमृतसर से 95 हजार रुपए ड्रग मनी सहित गिरफ्तार किया गया। वहीं, आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि वे हेरोइन कहां से लाते थे और किसे सप्लाई करते थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button