गाजियाबाद में चार देशों का फर्जी दूतावास बनाया, यूपी एटीएफ ने किया पर्दाफाश

लखनऊ
यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने गाजियाबाद में चल रहे चार देशों के अवैध दूतावास का भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ ने हर्षवर्धन जैन पुत्र जेडी जैन को गिरफ्तार किया है। वह गाजियाबाद के कविनगर का रहने वाला है। अवैध और फर्जी दूतावास से 44.70 लाख रुपए नकद और डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट वाली चार गाडिय़ां बरामद हुई हैं। इसके साथ ही अलग-अलग देशों और कंपनियों की 34 मोहरें भी मिली हैं। इसके अलावा, विदेश मंत्रालय की मोहर लगे कूटरचित दस्तावेज भी बरामद किए गए। एसटीएफ एसएसपी सुशील घुले ने बताया कि हर्षवर्धन केबी 35 कवीनगर में किराए का मकान लेकर अवैध रूप से वेस्ट आर्कटिक दूतावास चला रहा था। वह अपने आप को वेस्ट आर्कटिक, सबोरगा, पुलावाविया, लोडोनिया आदि देशों का कांस्युलर/ एंबेसडर बताता था। लोगों को प्रभावित करने के लिए उसने कई डिप्लोमेटिक नंबर प्लेट वाली गाडिय़ों का भी बंदोबस्त कर रखा था, जो कि सभी फर्जी थीं।
लोगों को अपने प्रभाव में लाने के लिए उसने कई तरह के हथकंडे अपनाए हुए थे। जैसे प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और कई अन्य गणमान्य लोगों के साथ अपनी मॉर्फ की हुई फोटो लोगों को दिखाता था। आरोपी ने गाजियाबाद से बीबीए और लंदन से एमबीए किया है। इसका मुख्य काम कंपनियों और प्राइवेट व्यक्तियों को बाहर के देशों में काम दिलाने के नाम पर दलाली करना तथा शेल कंपनियों के माध्यम से हवाला रैकेट चलाना है। हर्षवर्धन के पूर्व में चंद्रास्वामी और अदनान खगोशी (इंटरनेशनल आम्र्स डीलर) से भी संपर्क में होना ज्ञात हुआ है।