मुबारकपुर-रामगढ़ रोड सफर रिस्की, सडक़ की हालत खस्ता, जगह-जगह पड़े गड्ढे, कभी भी हो सकता है हादसा

डेराबस्सी
दो दिन से हो रही भारी बारिश के कारण मुबारकपुर रामगढ़ रोड पर जगह-जगह टूटी सडक़ पर बने गहरे गड्ढे तालाब में तबदील हो गये है। इससे क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जलभराव के कारण स्थानीय लोगोंए राहगीरों और वाहन चालकों का इस रोड से गुजरना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा कि कई सालों से इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है। उनकी मुख्य मांग है कि गांव को फिर से ग्राम पंचायत में शामिल किया जाए। उन्होंने बताया कि लगभग नौ साल पहले उनके गांव को डेराबस्सी नगर परिषद में शामिल किया गया था, लेकिन उनकी समस्याएं सुलझने के बजाय और बढ़ गई हैं। उन्होंने बताया कि वे गांव के सरपंच से कहकर अपना काम करवाते थे, लेकिन जब से उनका गांव डेराबस्सी नगर परिषद में शामिल हुआ हैए कोई भी प्रशासनिक अधिकारी या पार्षद उनकी बात नहीं सुन रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि नगर परिषद में शामिल होने के बाद उनके गांव का विकास ठप हो गया है।
उन्हें न तो शहरी क्षेत्र की सुविधाएं मिल रही हैं और न ही ग्रामीण क्षेत्र के अधिकार। इस कारण वे कई मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। उन्होंने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि उनके गांव को तुरंत ग्राम पंचायत में वापस लाया जाए, ताकि उनकी समस्याओं का स्थायी समाधान हो सके और गांव का विकास संभव हो सके। मुबारकपुर पंडवाला चौक पर भी यही समस्या है। उधर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद नगर परिषद के अधिकारी हरकत में आए और जेसीबी व वाटर पंप लेकर मौके पर पहुंचे और मुबारकपुर रामगढ़ चौक से पंप की मदद से पानी निकाला गया और उसके बाद जेसीबी मशीन की मदद से इस जगह पर मिट्टी व मलबा डालकर गड्ढों को बंद किया गया। इस बारे में जब एसडीओ पीडब्ल्यूडी मंजीत सिंह से बात की, तो उन्होंने बताया कि मुबारकपुर रामगढ़ रोड का टेंडर हो चुका है। जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा।