आज समाचार

लेंसकार्ट लाएगी 2,150 करोड़ का IPO, सेबी के पास दाखिल किए दस्तावेज

मुंबई। प्रौद्योगिकी आधारित आईवीयर कंपनी लेंसकार्ट ने 2,150 करोड़ रुपये के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की घोषणा की है। कंपनी ने मंगलवार को बताया कि उसने आईपीओ के लिए पूँजी बाजार नियामक सेबी के पास रेड हेरिंग प्रोस्पेक्टस दाखिल कर दिये हैं। वह नए इक्विटी शेयर जारी कर 2,150 करोड़ रुपए जुटाने के अलावा कुछ मौजूदा शेयरधारकों के 13,22,88,941 इक्विटी शेयर के लिए ऑफर फॉर सेल भी लाएगी।

ऑफर फॉर सेल के तहत कंपनी के प्रवर्तक पीयूष बंसल, नेहा बंसल, अमित चौधरी और सुमित कपाही अपने शेयर बेच रहे हैं। निवेशक शेयरधारकों में एसवीएफ II लाइटबल्ब (केमेन) लिमिटेड, स्क्रोडरे कैपिटल प्राइवेट इक्विटी एशिया मॉरिशस लिमिटेड, पीआई ऑपर्च्युनिटीज फंड-II, मैक्रिची इनवेस्टमेंट्स, केदारा कैपिटल फंड II और अल्फा वेव वेंचर्स एलपी अपने शेयर बेच रहे हैं।

कंपनी ने यह भी कहा है कि वह आईपीओ से पहले 430 करोड़ रुपए तक जुटाने के लिए प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पर भी विचार कर सकती है। यदि ऐसा होता है तो आईपीओ में से उतनी कटौती की जाएगी। आईपीओ से जुटाई गयी राशि का इस्तेमाल कंपनी द्वारा संचालित और कंपनी के मालिकाना हक वाले नए स्टोर शुरू करने लीज, किराया और लाइसेंस समझौते के भुगतान के लिए किया जाएगा। साथ ही प्रौद्योगिकी, क्लाउड संबंधी बुनियादी ढाँचा, ब्रांड के विपणन और कारोबार के प्रमोशन के लिए किया जाएगा। लेंसकार्ट की स्थापना 2008 में हुई थी। उसने 2013 में दिल्ली में अपना पहला स्टोर खोला। आज देश के कई शहरों में उसके स्टोर हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button