फसलों के नुकसान का मुआवजा देगी सरकार, गोयल बोले, CM मान की प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों पर पूरी नजर

फिरोजपुर-मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान नदियों के उच्च जल स्तर से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों की लगातार निगरानी कर रहे हैं और पंजाब सरकार लोगों को उनकी फसलों और अन्य नुकसान के लिए पूरी तरह से मुआवजा देगी। जल संसाधन मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने फिरोजपुर के टेंडी वाला, गजनी वाला और धीरा घारा गांवों में बढ़ते जल स्तर से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते हुए यह बात कही। इस अवसर पर फिरोजपुर शहरी क्षेत्र के विधायक रणबीर सिंह भुल्लर, फिरोजपुर ग्रामीण क्षेत्र के विधायक रजनीश कुमार दहिया, गुरुहरसहाय क्षेत्र के विधायक फौजा सिंह सरारी विशेष रूप से उपस्थित थे। कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने बताया कि पंजाब सरकार ने जल प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों की निगरानी के लिए आठ कैबिनेट मंत्रियों को तैनात किया है, जो अलग-अलग जिलों का दौरा कर प्रभावित गांवों के निवासियों से सीधे संपर्क कर उनकी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं।उन्होंने बताया कि जमीनी स्तर पर अधिकारियों को सेक्टरों में बांटकर महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं ताकि कोई भी गांव बाढ़ प्रभावित न रहे।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने प्रभावित परिवारों से बातचीत भी की तथा उनकी मुश्किलें सुनीं तथा अधिकारियों को मौके पर ही जरूरतमंदों को हर संभव सहायता प्रदान करने के आदेश दिए। इससे पहले कैबिनेट मंत्री गोयल ने हुसैनीवाला हेड पर डिप्टी कमिश्नर दीपशिखा शर्माए एसएसपी भूपिंदर सिंह सिद्धूए चीफ इंजीनियर ड्रेनेज हरदीप सिंह मेंदीरत्ता और ड्रेनेज विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर राहत कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम गुरमीत सिंह, एसडीएम गुरुहरसहाय उदेदीप सिंह सिद्धू, आरटीए अमनदीप, एसई राजन ढींगरा, संदीप गोयल, अमनदीप कौर गोसल के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी और ग्रामीण उपस्थित थे।