आज समाचार
रायपुर का जवान पंचतत्त्व में विलीन, हृदय गति रुकने से मौत, विधायक दिनेश चड्डा ने दी श्रद्धांजलि

श्रीआनंदपुर साहिब
एडवोकेट दिनेश कुमार चड्डा विधायक रूपनगर ने अपने हलके के गांव रायपुर में भारतीय फौज में तैनात जवान हवलदार गुरदीप सिंह को श्रद्धा के फूल भेंट किए और उन्हें उनके पैतृक गांव रायपुर में नम आंखों से विदाई दी गई। इस मौके पर डीएसपी अजय सिंह, नायब तहसीलदार सुनीता और प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे। जिक्रयोग है कि 70 रेजिमेंट में तैनात हवलदार गुरदीप सिंह पुत्र भोला सिंह, जो कि 19 अगस्त, 2025 को सुबह 5.00 बजे दिल की गति रुक जाने के कारण स्वर्ग सिधार गए, उनका पार्थिव शरीर गांव रायपुर सब-तहसील नूरपुर बेदी हलका रूपनगर में गुरुवार सुबह पांच बजे पहुंचा ।
इस मौके पर गांव में माहौल बहुत ही गमगीन था। भारतीय फौज में तैनात हवलदार गुरदीप सिंह को एडवोकेट दिनेश चड्डा ने श्रद्धांजलि दी और उनको गांव के ही श्मशानघाट में अंतिम विदाई दी गई। विधायक ने इस दुख की घड़ी में ईश्वर से प्रार्थना की कि भगवान परिवार को इस असहनीय दुख को सहने का बल दे।