
चंडीगढ़ नगर निगम की हाउस मीटिंग में आज शुरू होते ही आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के पार्षदों के साथ भाजपा पार्षदों की तीखी नोकझोंक देखने के मिली और हंगामा हो गया। उधर मीटिंग के दौरान नगर निगम सदन की बैठक में कमिश्नर अमित कुमार ने कहा कि निगम की वित्तीय स्तिथि यदि नहीं सुधारी गई और निगम की आय में बढ़ोत्तरी, शहर की सफाई, सडक़ों का काम और अन्य जरूरी कामों को नही किया गया तो अगले वर्ष चंडीगढ़ स्वच्छता सर्वेक्षण में 100वें स्थान पर भी आया सकता है । उन्होंने कहा कि पिछले तीन माह से पैसों के ना होने के कारण शहर की सडक़ों पर कोई काम नहीं हुआ है, शहर में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है, काम बढ़ रहा है और आय बढ़ नहीं रही, निगम को आय बढ़ाने पर काम करना चाहिए। निगम सदन की बैठक में आम आदमी पार्टी की पार्षद अंजू कत्थ्याल ने एक भावनात्मक और जनभावनाओं से जुड़ा मुद्दा उठाया। उन्होंने मांग की कि चंडीगढ़ के सभी कम्युनिटी सेंटर शहीदों की स्मृति में होने वाले कार्यक्रमों व डीबीटी कार्ड आदि से जुड़े आयोजनों के लिए शहीद परिवारों को नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाएं।
उन्होंने विशेष रूप से शहीद अतुल शर्मा का मामला उठायाए जो सेक्टर 32 ए चंडीगढ़ के निवासी थे और 15 नवंबर 2000 को जम्मू-कश्मीर में देश सेवा करते हुए शहीद हुए थे। उनकी मां सुधेश शर्मा पिछले एक महीने से कम्युनिटी सेंटर की बुकिंग के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रही हैं, लेकिन उन्हें कोई सहायता नहीं मिल पा रही है। अंजू कत्थ्याल ने भावुक होकर सवाल उठाया कि अब एक शहीद की माँ आखिर किससे गुहार लगाए। पार्षद योगेश धींगरा ने कम्युनिटी सेंटर के रेट्स बढ़ाने का विरोध करते हुए कहा कि पहले से ही हर साल 10 प्रतिशत बढ़ोतरी तय है, फिर अतिरिक्त बढ़ोतरी का औचित्य क्या है। उन्होंने मांग की कि गरीब लड़कियों की शादियों के लिए कम्युनिटी सेंटर की फ्री बुकिंग व्यवस्था जारी रखी जाए। पार्षद रामचंदर यादव ने कहा कि बुकिंग सिस्टम में गड़बड़ी नगर निगम के कर्मचारियों के कारण हुई है। इसकी सजा जनता को नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने तुरंत बुकिंग बहाल करने की मांग की।