आज समाचार

नौकरी के नाम पर युवाओं को विदेशों में बनाया जा रहा है साइबर गुलाम, पुलिस ने जारी की चेतावनी

राजस्थान में पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी के बेहद खतरनाक साइबर गुलामी को लेकर गंभीर चेतावनी जारी की है कि पढ़े-लिखे और तकनीकी रूप से सक्षम युवाओं को विदेश में आकर्षक नौकरियों का लालच देकर दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों में फंसाया जा रहा है, जहां उन्हें बंधक बनाकर जबरन साइबर धोखाधड़ी करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक (साइबर अपराध) शान्तनु कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि साइबर अपराधी युवाओं को लाओस, म्यांमार और कंबोडिया जैसे देशों में आईटी सेक्टर में सुनहरे अवसर का झांसा देते हैं। एक बार जब ये युवा वहां पहुंच जाते हैं, तो उनके पासपोर्ट और अन्य पहचान पत्र छीन लिए जाते हैं। फिर उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से बंधक बनाकर साइबर गुलाम बना दिया जाता है। इसके बाद उनसे जबरन भारतीय नागरिकों को निशाना बनाकर साइबर धोखाधड़ी करवाई जाती है।

उन्होंने बताया कि भारतीय विदेश मंत्रालय और विभिन्न पुलिस एजेंसियां ऐसे अंतरराष्ट्रीय आपराधिक संगठित समूहों पर नकेल कसने के लिए मिलकर काम कर रही हैं। श्री सिंह ने आमजन से अत्यधिक सतर्कता बरतने का अनुरोध करते हुए कहा है कि केवल विदेश मंत्रालय में पंजीकृत भर्ती एजेंटों द्वारा प्रसारित नौकरियों के लिए ही आवेदन करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button