अंतर्राष्ट्रीय

अमरीका ने छह भारतीय कंपनियों पर लगाया बैन

वाशिंगटन

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान से प्रतिबंधित रसायन और पेट्रोकेमिकल उत्पादों की खरीद करने वाली छह भारतीय कंपनियों सहित कुल 24 कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इनमें भारत के अलावा चीन की सात, यूएई की छह, हांगकांग की तीन तथा तुर्किये और रूस की एक-एक कंपनी भी शामिल हैं। अमरीकी विदेश मंत्रालय ने इन प्रतिबंधों की घोषणा की। अमरीका ने जिन भारतीय कंपनियों को बैन किया है, उनमें अलकेमिकल सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, ग्लोबल इंडस्ट्रियल केमिकल्स लिमिटेड, ज्यूपिटर डाई केम प्राइवेट लिमिटेड, रमणिकलाल एस. गोसालिया एंड कंपनी, पर्सिस्टेंट पेट्रोकेम प्राइवेट लिमिटेड और कंचन पॉलिमर्स शामिल हैं। मंत्रालय का कहना है कि इन कंपनियों ने 2024 में ईरानी मूल के 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा के उत्पाद यूएई के रास्ते मंगवाए। ईरान इस पैसे न्यूक्लियर प्रोग्राम बढ़ा रहा है और आतंकी फंडिंग कर रहा है।

मंत्रालय ने इसे अमरीकी प्रतिबंधों का उल्लंघन बताया है। ईरान पर 2018 से प्रतिबंध है। जानकारों का मानना है कि ये प्रतिबंध ईरान पर अमरीका की मेक्सिम प्रेशर की नीति का हिस्सा हैं। अमरीका का दावा है कि ईरान अपने तेल और पेट्रोकेमिकल उत्पादों की बिक्री से जो आमदनी करता है, उसका इस्तेमाल मध्य पूर्व में अस्थिरता फैलाने और आतंकी संगठनों को समर्थन देने में करता है। अमरीका ने कहा है कि प्रतिबंधों का मकसद सजा देना नहीं, बल्कि व्यवहार में बदलाव लाना है। प्रतिबंधित कंपनियां अगर चाहें, तो अमरीकी ट्रेजरी विभाग से प्रतिबंध हटाने की अर्जी दे सकती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button