अमरीका ने छह भारतीय कंपनियों पर लगाया बैन

वाशिंगटन
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान से प्रतिबंधित रसायन और पेट्रोकेमिकल उत्पादों की खरीद करने वाली छह भारतीय कंपनियों सहित कुल 24 कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इनमें भारत के अलावा चीन की सात, यूएई की छह, हांगकांग की तीन तथा तुर्किये और रूस की एक-एक कंपनी भी शामिल हैं। अमरीकी विदेश मंत्रालय ने इन प्रतिबंधों की घोषणा की। अमरीका ने जिन भारतीय कंपनियों को बैन किया है, उनमें अलकेमिकल सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, ग्लोबल इंडस्ट्रियल केमिकल्स लिमिटेड, ज्यूपिटर डाई केम प्राइवेट लिमिटेड, रमणिकलाल एस. गोसालिया एंड कंपनी, पर्सिस्टेंट पेट्रोकेम प्राइवेट लिमिटेड और कंचन पॉलिमर्स शामिल हैं। मंत्रालय का कहना है कि इन कंपनियों ने 2024 में ईरानी मूल के 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा के उत्पाद यूएई के रास्ते मंगवाए। ईरान इस पैसे न्यूक्लियर प्रोग्राम बढ़ा रहा है और आतंकी फंडिंग कर रहा है।